Sunday, August 6, 2017

A Visit to Triveni Museum Ujjain

5 अगस्त 2017
में  उज्जैन के त्रिवेणी संग्रहालय  देखने गया , बहार से इमारत एक दम साधारण दिखाई दी  और बहार के लॉन में कुछ पशुओ और पक्छियो  जैसे गाय  और मोर आदि के जिवंत मुर्तिया रखी हुई है जो दूर से देखने पर असली मालूम पड़ती है, पर जब अंदर इंट्रेंस में गया तो एकदम अभिभूत हो गया वहां रिसेप्शन एरिया बहुत प्रभावशाली लगा रिसेप्शन एरिया के दायी तरफ म्यूजियम का इंट्रेंस है इंट्रेंस के पहले जो कॉरिडोर है उसमे बहुत ही बड़े और प्रभावशाली यन्त्र लगे है जैसे श्रीयंत्र वगैरह , फोटोग्राफी नहीं करने देने की वजह से में कोई फोटो नहीं ले पाया पर अपने दिमाग में उनका चित्र बसने के लिए बहुत अच्छे से उन्हें देखा ,
म्यूजियम के मैं हॉल में घुसते ही बहुत ही सूंदर दृश्य दिखाई देता है , बिच में एक विशाल प्रतिमा दिखाई देती है उसके पीछे कार्नर में एक विशाल आकृति दिखाई देती पूछने पे मालूम पड़ा की ये दो मंजिला श्रीयंत्र की आकृति है, बायीं तरफ एक हॉल है जिसमे सिक्को की प्रदर्शनी है दायी तरफ प्राचीन मूर्तियों का संग्रहालय है जिसमे तीसरी शताब्दी तक की प्राचीन मुर्तिया है,
मैं हॉल में सामने कुछ चित्र लगे है जिसमे मुख्य रूप से उज्जियन के मंदिरो और अन्य प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों के चित्र है, जो अत्यंत मनोरम है,


No comments:

Post a Comment